राजनीति

सावरकर बुकलेट विवाद: स्वामी चक्रपाणि ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

तूल पकड़ता जा रहा वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस सेवादल की किताब से जुड़ा मामला
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

Jan 04, 2020 / 11:26 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस सेवादल की किताब से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ( Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha ) के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ( swami chakrapani ) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर निशाना साधा है।

यही नहीं चक्रपाणी ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।

आपको बता दें कि कांग्रेस सेवादल ( congress seva dal ) की किताब में नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) और सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध होने का दावा किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया सावित्रीबाई फुले का योगदान, जयंति पर दी श्रद्धांजलि

 

https://twitter.com/ANI/status/1213005541028446208?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कांग्रेस सेवादल ( Congress Seva Dal ) की ओर से ‘वीर सावरकर कितने वीर’, नाम से टाइटल वाली किताब को भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बांटा गया था।

इस किताब में महात्मा गांधी की हत्या से लेकर नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बारे में जिक्र किया गया है।

दरअसल, इस किताब में यह दावा किया गया है कि वीर सावरकर ( Veer Savarkar ) और नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) समलैंगिंक थे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे।

शिवसेना ने वीर सावरकर को बताया महान, उन पर टिप्पणी दूषित मानसिकता का नतीजा

 

 

https://twitter.com/ANI/status/1212998606665289728?ref_src=twsrc%5Etfw

दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी! उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना

दरअसल, कांग्रेस सेवादल की ओर से बांटी गई ‘वीर सावरकर कितने वीर’ किताब में कई सारी किताबों को हवाला दिया गया है।

जिसमें डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के हवाले से कहा गया कि ‘नाथूराम गोडसे के ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले उनके शारीरिक संबंध की बात सामने आती है।

ब्यौरा मिलता है कि वह समलैंगिक संबंध में थे। इसबीच उनका पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि वीर सावरकर थे।

 

Hindi News / Political / सावरकर बुकलेट विवाद: स्वामी चक्रपाणि ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.