राजनीति

भाजपा सांसद पर सपना चौधरी का पलटवार, बोलीं- नेता जी जरूर मेरे ठुमके देखते होंगे

सपना चौधरी ने भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को लेकर कहा है कि उनके बयान से ऐसा लगा है कि वो जरूर मेरे ठुमके देखते होंगें।

Jun 26, 2018 / 07:46 am

Mohit sharma

भाजपा सासंद पर सपना चौधरी का पलटवार, बोलीं- नेता जी जरूर मेरे ठुमके देखते हैं

नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर रागिनी गायक सपना चौधरी को लेकर शुरू ही बयानबाजी अब तूल पकड़ती जा रही है। खुद को ठुमके लगाने वाली बताने पर सपना चौधरी ने पलटवार कर भाजपा नेता पर निशाना साधा है। सपना चौधरी ने भाजपा सांसद को लेकर कहा है कि उनके बयान से ऐसा लगा है कि वो जरूर मेरे ठुमके देखते होंगे। हरियाणा की डांसर ने कहा कि सांसद ने मेरे बारे में ऐसा बोल कर मेरी तारीफ ही की है। बता दें कि करनाल से भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने डांसर सपना चौधरी को ठुमके वाली बताया था। दरअसल, भाजपा सांसद ने यह टिप्पणी सपना चौधरी की काग्रेंस ज्वाइन करने वाली बात को लेकर की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि सपना पिछले दिनों काग्रेंस मुख्यालय गई थीं।

जम्मू: भाजपा विधायक पर लगा पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के अपहरण का आरोप, हुआ यह खुलासा


दरअसल, भाजपा सांसद चोपड़ा ने दो दिन पूर्व सपना चौधरी पर टिप्पणी की थी। मशहूर रागिनी गायक के कांग्रेस में शामिल होने वाली बात पर चौपड़ा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में ठुमके वाले ठुमके ही लगाएंगे। अब कांग्रेस अगर ठुमके ही लगाना चाहती है तो वह उसकी मर्जी। भाजपा सांसद की इसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि मैं अपने काम से संतुष्ट हूं और मेरी छवि भी अच्छी है और रही बात भाजपा सांसद की तो लगता है कि वह मेरे ठुमके जरूर देखते होंगे। सपना ने कहा कि शायद इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है। मेरी तारीफ करने के लिए मैं उन्हे धन्यवाद देना चाहूंगी।

बिहार: मांझी की शर्त, नीतीश महागठबंधन में आएं तो भी तेजस्वी होंगे सीएम पद का चेहरा

सपना चौधरी ने भाजपा सांसद को जवाब देते हुए कहा कि मैं भले ही ठुमके लगाने वाली हूं, लेकिन मेरा काम ही मेरी पूजा और फर्ज है। यही कारण है कि मैं उसे पूरी शिद्दत से निभाती हूं और निभाती रहूंगी। कांग्रेस में शामिल होने की बात पर सपना ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Hindi News / Political / भाजपा सांसद पर सपना चौधरी का पलटवार, बोलीं- नेता जी जरूर मेरे ठुमके देखते होंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.