जम्मू: भाजपा विधायक पर लगा पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के अपहरण का आरोप, हुआ यह खुलासा
दरअसल, भाजपा सांसद चोपड़ा ने दो दिन पूर्व सपना चौधरी पर टिप्पणी की थी। मशहूर रागिनी गायक के कांग्रेस में शामिल होने वाली बात पर चौपड़ा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में ठुमके वाले ठुमके ही लगाएंगे। अब कांग्रेस अगर ठुमके ही लगाना चाहती है तो वह उसकी मर्जी। भाजपा सांसद की इसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि मैं अपने काम से संतुष्ट हूं और मेरी छवि भी अच्छी है और रही बात भाजपा सांसद की तो लगता है कि वह मेरे ठुमके जरूर देखते होंगे। सपना ने कहा कि शायद इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है। मेरी तारीफ करने के लिए मैं उन्हे धन्यवाद देना चाहूंगी।
बिहार: मांझी की शर्त, नीतीश महागठबंधन में आएं तो भी तेजस्वी होंगे सीएम पद का चेहरा
सपना चौधरी ने भाजपा सांसद को जवाब देते हुए कहा कि मैं भले ही ठुमके लगाने वाली हूं, लेकिन मेरा काम ही मेरी पूजा और फर्ज है। यही कारण है कि मैं उसे पूरी शिद्दत से निभाती हूं और निभाती रहूंगी। कांग्रेस में शामिल होने की बात पर सपना ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।