यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सरकार बनाने को लेकर एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत चल रही है, जल्द ही हम सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी ने बताया ये फॉर्मूला, शरद पवार ही…
आपको बता दें कि सुबह संजय राउत से अस्पताल में मिलने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल पहुंचे थे। इस दौरान दोने के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इसी बातचीत के बाद ही संजय राउत के सुर एक बार फिर बदल गए हैं।
वहीं एनसीपी ने भी इससे पहले साफ कर दिया है कि अभी हमारे पास सरकार बनाने के लिए काफी वक्त बाकी है। जल्द ही हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे।