राजनीति

संजय राउत का बड़ा बयान, दिसंबर के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र में बनेगी नई सरकार

संजय राउत का बड़ा बयान
दिसंबर के पहले सप्ताह में बनेगी हमारी सरकार
शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री

Nov 20, 2019 / 04:37 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की घड़ियां अब नजदीक आ रही हैं। हालांकि राजनीतिक दलों की बयानबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को एक बार फिर शिवसेना ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। संजय राउत ने साफ कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में शिवसेना प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगले 24 घंटे में ये स्पष्ट हो जाएगा कि नई सरकार का फॉर्मूला क्या होगा? आपको बात दें कि एक तरफ शिवसेना ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है तो दूसरी तरफ शिवसेना से गठबंधन कर सरकार बनाने की संभावना पर चर्चा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को दी ये हिदायत, इन चीजों के साथ करने जा रहे हैं…

https://twitter.com/ANI/status/1197009834400313345?ref_src=twsrc%5Etfw
इतना ही नहीं सबसे बड़ी खबर जो सामने आई है वो ये कि शरद पवार किसानों के मुद्दों के बहाने पीएम मोदी से मिल रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र का सियासी संग्राम किस करवट बैठता है ये कह पाना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है।
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार की मीटिंग में महाराष्ट्र में ठोस फैसला लिए जाने के आसार हैं।
वहीं आज कांग्रेस और राकांपा नेताओं की भी बैठक होनी है। इसमें कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खडगे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल के अलावा राज्य के कुछ वरिष्ठ पार्टी और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, जयंत पाटिल शामिल होंगे।

Hindi News / Political / संजय राउत का बड़ा बयान, दिसंबर के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र में बनेगी नई सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.