राजनीति

गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, ECI ने मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से तलब की रिपोर्ट

साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त
कांग्रेस ने विरोध किया तो BJP ने की माफी मांगने की मांग
विवादित बयान देने की वजह से साध्वी पर लग चुका है बैन

May 17, 2019 / 07:10 am

Chandra Prakash

गोडसे पर बदल गए साध्वी प्रज्ञा के सुर, ECI ने मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। भोपाल लोकसभा सीट पर बेशक चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ( Sadhvi Pragya ) के एक बयान ने इसे फिर सुर्खियों में ला दिया। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) को साध्वी ने ‘देशभक्त’ बताया है, जिसके बाद उपजे राजनीतिक विवादों पर अब चुनाव आयोग सक्रिया हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।हालांकि साध्वी ने अब माफी मांगी ली है।

https://twitter.com/ANI/status/1129038050384859140?ref_src=twsrc%5Etfw

शुक्रवार तक देना होगा बयान पर रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग से शुक्रवार तक बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। जिसमें साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे।

बंगाल में घुसपैठिए की मौज लेकिन काली मां और राम के भक्त डर कर जीने को मजबूर: मोदी

फटकार लगी तो बदले साध्वी के सुर

वहीं विपक्ष की ओर से हंगामा खड़ा होता देख बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी से फटकार मिलने के बाद साध्वी ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है। प्रज्ञा ने कहा कि वह मेरी व्यक्तिगत राय है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मड़ोकर पेश किया

https://twitter.com/ANI/status/1129027825099517954?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी ने कहा- माफी मांगें साध्वी

बता दें कि बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए। साध्वी को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

साध्वी प्रज्ञा और हिंदू विरोधी पोस्ट करने पर डॉक्टर की मुंबई से गिरफ्तारी

साध्वी ने क्या कहा है?

मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर चल रही साध्वी कमल हासन के बयान पर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।

Hindi News / Political / गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, ECI ने मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से तलब की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.