बसपा से चुनाव लड़ेंगे साधु यादव साधु यादव बिहार के महारजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वो बसपा की टिकट आरजेडी प्रत्याशी को टक्कर देंगे।
महाराजगंज में साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा। वहीं, एनडीए ने इसी सीट से भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि पांच मार्च को ही बीएसपी के बिहार प्रभारी लालजी मेधंकर ने कहा था कि साधु यादव उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने तब कहा था कि एक-दो दिनों में सीट की घोषणा कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि साधु यादव लालू परिवार की मुसीबत और बढ़ाते हैं या कोई और परिणाम सामने आएगा।
सात चरणों में बिहार में वोटिंग गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होनी है। जिसका पहला चरण 11 अप्रैल को हो चुका है। अब राज्य में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी और 23 मई को वोटों की गिनती होगी। यहां आपको यह भी बता दें कि इस बिहार में कई तरह के सियासी समीकरण भी बन रहे हैं।