देशवासियों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा
पूरे देशवासियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। लड़कियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है। आखिर हम किस तरह की सोसाइटी बना रहे हैं किस तरह के समाज में रह रहे हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। अगर हम अपने ही देश में असुरक्षित है हमारे घर असुरक्षित है हम सड़कों पर सुरक्षित नहीं है न दिन में सुरक्षित है ना रात में सुरक्षित हैं तो सरकार बताए कि हम कहां और कब सुरक्षित है? वाड्रा ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी ने सांसदों की गैरहाजिरी पर जताई चिंता
प्रियंका गांधी के घर में घुसा था एक युवक
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले महीने चूक हुई है। 25 नवंबर को सीआरपीएफ की सुरक्षा के बावजूद एक शख्स कार लेकर कांग्रेस महासचिव के घर में घुस गया। खुद प्रियंका गांधी ने इस घटना की पुष्टि की है और CRPF ऑफिस में इस मुद्दे को उठाया गया था।