नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनता देख खुश हुईं मां हीराबेन, बजाई ताली
रथयात्रा निकालने से पहले ही गिरफ्तार आडवाणी
दरअसल 25 सितंबर, 1990 में राम मंदिर के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से राम रथयात्रा शुरू की थी। मंदिर आंदोलन को गरमाने के लिए आडवाणी रथयात्रा का पहला चरण पूरा कर दूसरा चरण 19 अक्टूबर को बिहार के धनबाद से शुरु कर दी। 23 अक्टूबर की सुबह रथयात्रा निकालने से पहले ही समस्तीपुर के बतौर विशेष डीएम आरके सिंह ने राज्य सरकार के आदेश पर आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया।
मोदी के शपथ ग्रहण में आ रहे थे CM जगन और केसीआर, नहीं मिली विमान लैंड करने की इजाजत
गिरफ्तारी से मिली सुर्खियां
आरके सिंह की निडरता और स्वच्छ छवि से आडवाणी बेहद प्रभावित हुए। 1999 में जब केंद्र में अटल सरकार बनी तो आडवाणी को गृहमंत्री का पद मिला। तब उन्होंने आरके सिंह को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त कर लिया।
मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होगा परिवार, बहन बोलीं- नहीं मिला निमंत्रण
आरा से सांसद हैं आरके सिंह
बिहार के आरा लोकसभा सीट से आरके सिंह ने सीपीआईएम के उम्मीदवार राजू यादव को 1,47,285 वोटों मात दी है। सिंह को कुल 5,66,480 वोट मिले हैं। आरके सिंह दूसरी बार आरा से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे हैं।