बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राहुल ने सोनिया गांधी का वीडियो किया साझा, जानें क्यों है खास दरअसल नीतीश कुमार ने लालू और राबड़ी यादव के 8-9 बच्चों को लेकर बयान दिया था। इस बयान के पलटवार में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ मेरी मां का अपमान किया है, बल्कि हमारे बहाने पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है।
तेजस्वी ने कहा कि वो मेरी मां के साथ-साथ सारी महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी भी 6-7 भाई-बहन हैं। तो वो हमारे बहाने पीएम को निशाना बनाते हुए उनका अपमान कर रहे हैं।
इस तरह की भाषा का उपयोग करना एक सीएम को कतई शोभा नहीं देता। उन्हें महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर बोलना चाहिए।
इस तरह की भाषा का उपयोग करना एक सीएम को कतई शोभा नहीं देता। उन्हें महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर बोलना चाहिए।