Lalu Prasad Yadav ) के पेइंग वार्ड से सटा हुआ कोरोना वार्ड
दरअसल, रिम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD chief Lalu Prasad Yadav ) के पेइंग वार्ड से सटा हुआ कोरोना वार्ड बनाया गया है। जिसको लेकर लालू यादव के परिवार वाले कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। लालू के परिवार ( Lalu’s family ) को डर है कि कहीं कोरोना वार्ड ( Corona Ward ) से सटा होने के कारण आरजेडी प्रमुख भी संक्रमित न हो जाएं। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) को लेकर चिंता और भी अधिक इस वजह से भी है कि क्योंकि वह मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही लालू किडनी पेशेंट भी हैं।
Delhi में Coronavirus Under control, Health Minister Satyendra Jain बोले- Credit की चिंता नहीं
बिहार और झारखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल
बिहार और झारखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है, उस लिहाज लालू यादव का कोविड टेस्ट कराया जाना जरूरी माना जा रहा था। इसके साथ ही लालू यादव के तीन सहयोगियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं, लालू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना पाकर उनके परिजनों को भी तसल्ली हो गई है।