राजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री पर क्यों भड़की हैं रेणुका चौधरी

कांग्रेस की राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री पर नाराज हैं। रेणुका चौधरी हाल में पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में थीं

Mar 28, 2018 / 09:32 am

Siddharth Priyadarshi

नोएडा : कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ जल्द ही मानहानि का मामला दर्ज कराएंगी। किरण रिजिजू ने फरवरी में संसद की कार्यवाही के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी हंसी के बारे में की गई टिप्पड़ी का वीडियो ट्वीट किया था।
अपमानजनक था रिजिजू का ट्वीट

रेणुका चौधरी ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री का यह ट्वीट उन्हें “अपमानजनक” लगता है। एमिटी यूनिवर्सिटी में भारतीय राजनीति पर एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही केंद्रीय मंत्री किरन रिजुजू के खिलाफ इस घटना का वीडियो अपलोड करने के लिए एक मामला दायर करुँगी जो मुझे आईपीसी की कई धाराओं के तहत अपमानजनक लगता है । एक महिला के रूप में समाज में मेरी स्थिति इस तरह की घटनाओं के बाद धूमिल होती है।” बता दें की रिजिजू ने 7 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर सूर्पनखा के हेडलाइन के साथ मोदी जी की टिप्पड़ी का वीडियो पोस्ट किया था।
रेणुका चौधरी ने ट्रिपल तालाक और बहुपत्नी प्रथा के अब तक चलते रहने के मुद्दे पर चिंताओं को भी जाहिर किया । उन्होंने इस प्रथा को “एक महिला का जीवन खराब करने का अमानवीय कृत्य” कहा। उन्होंने तीन तलाक़ और निकाला हलाला पर प्रतिबंध का विरोध करने के लिए अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की भी निंदा की और महिलाओं के पक्ष में सख्त कानून बनाने के लिए न्यायपालिका से आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आरोपी को तीन बार तलाक के अपराध के लिए जेल से ही पर्याप्त नहीं है । इस तरह की प्रथा पूरी तरह से निषिद्ध होनी चाहिए।”
कांग्रेस राज्यसभा के सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि राजनेता लोकतंत्र के मजबूत सतभ है। उन्हें अपने आचरण को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है । नेताओं को अपना चरित्र ऐसा बनाना चाहिए जो देश को सही दिशा देने लिए आवश्यक हैं।

Hindi News / Political / केंद्रीय गृह मंत्री पर क्यों भड़की हैं रेणुका चौधरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.