राजनीति

भाजपा ने MVA को बताया महा वसूली अघाड़ी, खतरे में शरद पवार की साख

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है

Mar 23, 2021 / 04:53 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख मामले में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है। रवि शंकर ने एनसीपी प्रमुख पर सवाल दागते हुए कहा कि वह देश को जनता को वो मजबूरी बताए, जिसके लिए उनको गलत तथ्यों के आधार पर अनिल देशमुख के बचाव में आना पड़ा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शरद पवार की साख को करारा झटका लगा है।

Antilia case: महाराष्ट्र ATS प्रमुख बोले- बुकी नरेश ने गुजरात से खरीदे थे सिमकार्ड

 

https://twitter.com/ANI/status/1374314643166916610?ref_src=twsrc%5Etfw

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि शरद पवार को चाहिए है कि वो अनिल देशमुख का इस्तीफा कराएं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वसूली का खुला खेल हो रहा है। एमवीए का मतलब महा वसूली अघाड़ी हो गया है। उन्होंने पूछा कि जब अनिल देशमुख निर्दोष हैं तो फिर एनआईए की जांच से कैसा डर।

 

 

 

Hindi News / Political / भाजपा ने MVA को बताया महा वसूली अघाड़ी, खतरे में शरद पवार की साख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.