इस अवसर पर यहां मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और राज्य के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व शर्मा सहित असम के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।
दिल्ली: टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत, कार्यकर्ताओं ने नड्डा के घर के बाहर किया हंगामा
प्रधान ने दास को चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में भाजपा की शक्ति का प्रसार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने असम में सफलतापूर्वक सरकार चलाई है। हमें असम के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की उम्मीद है।
मोदी सरकार में शामिल हो सकते हैं ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन कामत और सांसद दासगुप्ता
आतंकियों के साथ गिरफ्तार DSP देवेंद्र सिंह पर NIA की कार्रवाई, UAPA के तहत केस दर्ज
दास का चुना जाना पहले ही तय हो गया था, क्योंकि शुक्रवार को औपचारिक रूप से दौड़ में शामिल होने की तय समय सीमा के खत्म होने के बाद वह इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष 54 वर्षीय दास पहली बार साल 2017 में राज्य के भाजपा अध्यक्ष चुने गए थे।