
Rangoli celebrated to make voters aware
पन्ना (शाहनगर)। पवई विधानसभा के शाहनगर क्षेत्र में मतदाता जागरुकता को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत कहीं रंगोली प्रतियोगिता तो कहीं प्रशिक्षण हुए। अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण बीआरसी भवन एवं एक्सीलेंस विद्यालय में कराया गया, जहां पर आवश्यक मतदान संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी शैखून कुरैशी, मंगलेश्वर सिंह, नीरज तिवारी, एमएस यादव, केबी अग्रवाल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में छात्राओं ने जमीन पर रंगोली की कलाकृति बनाकर मतदाताओं को जागरूक कराने संबंधी संदेश दिया।
लघु फिल्म प्रतियोगिता का संभाग स्तरीय आयोजन
संभागायुक्त मनोहर दुबे के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत लघु फिल्म प्रतियोगिता का संभागस्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस फिल्म का मुख्य विषय स्वस्थ एवं बिना किसी लोभ-लालच के मतदान करना, दिव्यांगों को मतदान में सहायता करना अथवा ऐसा कोई विषय जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक हो, रहेगा।
फिल्म निर्माण पूर्णत: गैर राजनैतिक रहेगी। फिल्म निर्माण की अवधि अधिकतम 180 सेकेण्ड( लगभग 3 मिनट) है। प्रथम तीन विजेताओं को कमिश्नर दुबे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया दो से
कलेक्टर खत्री ने बताया, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि 2 नवंबर और नामांकन की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। 12 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी के लिये 14 नवम्बर की तिथि तय की गई है। मतदान बुधवार 28 नवम्बर को होगा और मंगलवार 11 दिसम्बर को मतगणना होगी।
और जब मेघनाथ ने कहा सभी मतदान करने जरूर जाना
रामलीला मंचन के दौरान ऊंचा, महराजगंज में शाहनगर तहसील के झिरमिला मे पदस्थ पटवारी रामविजय लोधी ने रामायण के मेघनाथ का अभिनय कर लोगों को मतदान देने के लिए जागरूक कराया। ग्राम पंचायतों मे २६ को वाहन रैली निकाली जाएगी, यह पुरैना से 10.30 बजे शुरू होगी, जो सुडौर, अरतहाई, रामपुर, खजूरी, हरदुआ, म्हमारी, रगौली, रैंगुवा, उमरिया, ढूड़ी, बिसानी होते हुए शाम करीब 5 बजे समाप्त होगी।
दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओ ने जुगरवारा में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सरपंच अशोक पुरी, सचिव श्यामलाल चौधरी एवं वीरेन्द्र गोस्वामी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Published on:
26 Oct 2018 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
