भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी जमकर पलटवार किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के पैदल चल कर दर्शन करना चाहते हैं तो बीजेपी को इसमें क्या परेशानी है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी भी चाहें तो साथ में जा सकते हैं, राहुल उनका हाथ पकड़कर ले जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Jammu Visit: राहुल गांधी का दो दिनी जम्मू दौरा आज से, कटरा से पैदल जाएंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने ये कहा था बीजेपी ने
भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की ये योजना केवल ‘टोकन हिंदुत्व’ है। बीजेपी के इस तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो बीजेपी को ऐतराज क्यों? उन्होंने कहा, मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।’
भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की ये योजना केवल ‘टोकन हिंदुत्व’ है। बीजेपी के इस तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो बीजेपी को ऐतराज क्यों? उन्होंने कहा, मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।’
जम्मू पहुंचते ही राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैं यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचा हूं।’ साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार का राजनीतिक बयान देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें