रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम देशवासियों को याद दिलाना चाहते हैं कि कूरियर सेवा बंद होने के कारण किस तरह पुलवामा में सैनिकों पर हमला हुआ था। इस हमले में 44 सैनिक शहीद हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला इसलिए ही संभव हो पाया क्योंकि बेहद संवेदनशील इलाके से सीआरपीएफ के जवान बसों के जरिए ड्यूटी करने जा रहे थे। उन्हे मोदी सरकार ने ड्यूटी में जाने के लिए हवाई सर्विस तक उपलब्ध नहीं कराई। पुलवामा हमले के बाद जब कांग्रेस हवाई कुरियर सेवा शुरू करने की मांग की थी तब यह सर्विश शुरू हुई थी। सरकार से फिर से इसे 1 अप्रैल से बंद कर दिया है।
जवानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए सरकार
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हवाई कुरियर सेवा ऐसे समय में बंद की गई है जब आतंकवादी हमलों का खतरा सबसे ज्यादा है। हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं तो सरकार का फर्ज बनता है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की मोदी सरकार जवानों को मूलभूत सुविधा तक नहीं दे पा रही है।