राजनीति

उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर आठवले का तंज, 10 बार भी राम मंदिर जाने से कुछ नहीं होगा

16 जून को अयोध्या जाएंगे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ठाकरे के दौरे पर ली चुटकी
कहा- आपके अयोध्या जाने से राम मंदिर को कोई मदद नहीं मिलेगी

Jun 09, 2019 / 07:32 am

Chandra Prakash

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

नई दिल्ली। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) की प्रस्तावित अयोध्या दौरे की केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ( ramdas athawale ) चुटकी ली है। आठवले ने कहा कि अगर ठाकरे 10 बार भी अयोध्या ( Ayodhya ) जाएं तो भी राम मंदिर में कोई मदद तबतक नहीं मिलेगी, जबतक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता। उन्होंने कहा कि सभी को इस बारे में न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।

ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा

अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक: रामदास आठवले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि यदि ठाकरे अपने नवनिर्वाचित सांसदों को अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक है। लेकिन इससे राम मंदिर निर्माण में किसी रूप में मदद नहीं मिलने वाली है। राम मंदिर तभी बनेगा, जब सर्वोच्च न्यायालय का इस मामले में फैसला आएगा, और इसके अलावा ठाकरे चाहे 10 बार अयोध्या जाएं तो भी कुछ नहीं होने वाला है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समय ठीक समय आने इस पर इसका जवाब दिया जाएगा।

दिल्ली में महिला ने पकड़ी सीएम अरविंद केजरीवाल की शर्ट, फ्री मेट्रो पर राय लेने पहुंचे थे जनता के बीच

पाकिस्तान ने इस साल LoC पर 1170 बार तोड़ा सीजफायर, मारे गए 103 आतंकी

सभी को करना होगा कोर्ट के फैसले का इंतजार: आठवले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर जल्द से जल्द बन जाए, लेकिन हमारे चाहने से क्या होता है। राम मंदिर के लिए सभी को इस मुद्दे पर न्यायालय के फैसले का इंतजार करना होगा, जिससे राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा।

केजरीवाल को हर्षवर्धन का जवाब- मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉप है, लागू करें आयुष्मान भारत

नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अयोध्या जाएंगे ठाकरे

बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल में अयोध्या जाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाएंगे। इससे पहले पिछले साल अपने अयोध्या दौरे के वक्त ठाकरे ने कहा था कि पहले मंदिर, फिर सरकार।

Hindi News / Political / उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर आठवले का तंज, 10 बार भी राम मंदिर जाने से कुछ नहीं होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.