ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा
अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक: रामदास आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि यदि ठाकरे अपने नवनिर्वाचित सांसदों को अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक है। लेकिन इससे राम मंदिर निर्माण में किसी रूप में मदद नहीं मिलने वाली है। राम मंदिर तभी बनेगा, जब सर्वोच्च न्यायालय का इस मामले में फैसला आएगा, और इसके अलावा ठाकरे चाहे 10 बार अयोध्या जाएं तो भी कुछ नहीं होने वाला है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समय ठीक समय आने इस पर इसका जवाब दिया जाएगा।
सभी को करना होगा कोर्ट के फैसले का इंतजार: आठवले
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर जल्द से जल्द बन जाए, लेकिन हमारे चाहने से क्या होता है। राम मंदिर के लिए सभी को इस मुद्दे पर न्यायालय के फैसले का इंतजार करना होगा, जिससे राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा।
केजरीवाल को हर्षवर्धन का जवाब- मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉप है, लागू करें आयुष्मान भारत
नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अयोध्या जाएंगे ठाकरे
बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल में अयोध्या जाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाएंगे। इससे पहले पिछले साल अपने अयोध्या दौरे के वक्त ठाकरे ने कहा था कि पहले मंदिर, फिर सरकार।