राजनीति

रामचंद्र गुहा ने राहुल गांधी का मांगा इस्तीफा, कहा- अपना आत्मसम्मान और राजनीतिक कद दोनों गंवाया

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार
कांग्रेस में इस्तीफा का दौर शुरू

May 24, 2019 / 05:46 pm

Kaushlendra Pathak

रामचंद्र गुहा ने राहुल गांधी का मांगा इस्तीफा, कहा- अपना आत्मसम्मान और राजनीतिक कद दोनों गंवाया

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। इस चुनाव में हर तरफ मोदी लहर का असर दिखाई दिया। वहीं, करारी शिकस्त मिलने से कांग्रेस पार्टी किरकरी हो रही है और कई नेता अब तक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसी कड़ी में मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाले रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक राहुल गांधी को इस्तीफा दे देना चाहिए।
राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग

रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है। वह अपनी खुद की सीट भी हार चुके हैं। उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है। लिहाजा, राहुल गांधी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास एक कुशल नेतृत्व भी नहीं है। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को हार स्वीकार करते हुए राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी। अब देखना यह है कि क्या राहुल गांधी सच में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे या फिर कोई और विकल्प ढूंढा जाएगा।

Hindi News / Political / रामचंद्र गुहा ने राहुल गांधी का मांगा इस्तीफा, कहा- अपना आत्मसम्मान और राजनीतिक कद दोनों गंवाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.