राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है। वह अपनी खुद की सीट भी हार चुके हैं। उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है। लिहाजा, राहुल गांधी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास एक कुशल नेतृत्व भी नहीं है। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को हार स्वीकार करते हुए राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी। अब देखना यह है कि क्या राहुल गांधी सच में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे या फिर कोई और विकल्प ढूंढा जाएगा।