मेरा सवाल है कि कौन से संबंध आपके आड़े आ रहे हैं। रमन सिंह ने कहा, ईडी ने चार्ज सीट में 2 हजार 168 करोड़ रुपए में से 776 करोड़ रुपए प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों देने के बारे में बताया है। ये 776 करोड़ रुपए कांग्रेस के किन प्रमुख व्यक्ति को दिए गए हैं। यह भी गजब हो गया सरकार कांग्रेस की, पुलिस आपकी, आरोप भी आप ही लगा रहे हैं तो जांच क्यों नहीं करते। आप तो विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।