scriptRajasthan: दक्षिण कोरिया के व्यापारियों ने CM भजनलाल से किया बड़ा वादा, सड़कों का जाल बिछाने की हुई पेशकश | Rajasthan: Traders from South Korea made a big promise to CM Bhajan Lal | Patrika News
राजनीति

Rajasthan: दक्षिण कोरिया के व्यापारियों ने CM भजनलाल से किया बड़ा वादा, सड़कों का जाल बिछाने की हुई पेशकश

Rajasthan: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जयपुरSep 10, 2024 / 08:24 am

Lokendra Sainger

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय और निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि भारत में आज राजस्थान तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले राज्यों में से एक है। सीएम के साथ डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन! इन दो सीटों के लिए आलाकमान ने दिया ये संकेत

सरकार नीतियों में कर रही सुधार

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि राज्य में व्यापार करने में आसानी हो। इसके लिए राज्य सरकार प्रक्रियाओं और नीतियों में लगातार सुधार कर रही है। दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के सदस्यों को राजस्थान में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करते हुए सीएम ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया को केवल निवेश के स्रोत के रूप में नहीं देख रहे, बल्कि दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के साथ सभी क्षेत्रों में एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने की आकांक्षा रखते हैं।
यह भी पढ़ें

नए जिलों को रद्द करने के विरोध में यहां हड़ताल शुरू, बयान देकर बुरे फंसे BJP सांसद

विभिन्न कंपनियां हुई शामिल

सीएम के साथ हुई बैठक में पॉस्को इंटरनेशनल, एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कंक्रीट निर्माता कंपनी), जीएस ईएंडसी (अक्षय ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज कंपनी), हनवा सॉल्यूशन (केमिकल कंपनी) और जियोनबुक क्रिएटिव इकोनॉमी इनोवेशन सेंटर (जेसीसीईआई) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बेहतर सड़कें बनाने पर चर्चा की। इसके अलावा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष इन्वेस्टर रोड शो का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें

अब नहीं होंगे राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव! नेताओं का हो गया ये बड़ा नुकसान

दिसंबर में आयोजित होगा इन्वेस्टमेंट समिट

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 दिवसीय दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के लिए रविवार को रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विदेश दौरे पर राइजिंग राजस्थान समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। सीएम भजनलाल के साथ एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन भी गया है। दक्षिण कोरिया के बाद वह 10 सितंबर को वह जापान रवाना होंगे। बता दें राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।

Hindi News / Political / Rajasthan: दक्षिण कोरिया के व्यापारियों ने CM भजनलाल से किया बड़ा वादा, सड़कों का जाल बिछाने की हुई पेशकश

ट्रेंडिंग वीडियो