कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद फिर जारी होगा
अब सूची रद्द होने के बाद कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इसे कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी लेनी थी। उन्होंने कहा, यह हमारी ओर से एक गलती थी क्योंकि हमने कांग्रेस अध्यक्ष से अनुमोदित किए बिना सूची जारी की थी। इसलिए, हमने अब इसे रद्द कर दिया है और कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद इसे जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 85 सचिवों की नियुक्ति पूरी तरह से एकपक्षीय थी। इसमें अशोक गहलोत और डोटासरा से जुड़े युवा नेताओं का दबदबा था। सचिन पायलट कैंप को पूरी तरह से साइडलाइन किया गया था। इसकी शिकायत जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची तो इसे एआईसीसी के नियम कायदों का उल्लंघन माना गया।
एआईसीसी की मुहर जरूरी
नियमानुसार, ऐसी सूचियां एआईसीसी की मुहर के बाद ही जारी होती आई हैं। जब काफी लंबे समय से पीसीसी और डीसीसी की सूचियां दिल्ली से आ ही नहीं रहीं थी तो गोविंद डोटासरा और सुखजिंदर रंधावा ने इसे अपने स्तर पर ही जारी करा दिया। पर अब दोनों नेताओं को अपने कदम पीछे खींचने पड़े है।
नए सचिव पीसीसी चीफ से मिले
गुरुवार रात जब पीसीसी ने नियुक्तियां रोकने की खबर आई तो कई युवा नेताओं के होश उड़ गए। कईयों को तो रातभर नींद नहीं आई। उसके बाद शुक्रवार को कुछ नेता इस बाबत पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा से भी मिले।