मिली जानकारी के मुताबिक अभी और MNS के मुस्लिम कार्यकर्ता भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। वजह है राज ठाकरे का मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद करवाने वाला बयान। वही दूसरी तरफ शिवसेना ने MNS को बीजेपी की सी टीम बताया है। इससे सियासी पारा एक बार फिर हाई हो गया है।
यह भी पढ़ें – गुजरात में AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल के लौटते ही BJP में शामिल हो गए कई नेता
क्या बोले थे राज ठाकरे?
MNS चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान का विरोध हनुमान चालीसा बजाकर किया जाएगा। राज ठाकरे ने मुंबई में गुड़़ी पड़वा के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से कहा था कि वह मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद कराए।
उनके इस बयान पर अब उनकी ही पार्टी में बवाल मच गया है। पार्टी के कई मुस्लिम नेता अपने चीफ के बयान से नाराज बताए जा रहे हैं। राज ठाकरे के बयान के बाद शाखा अध्यक्ष माजिद शेख ने इस्तीफा देने की वजह बताते हुए कहा है कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में सांप्रदायिकता घुस गई है। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी छोड़ना ही बेहतर समझा।
गिरगिट की तरह रंग बदल रहे राज ठाकरे
शेख ने कहा कि राज ठाकरे राज्य के विकास के बारे में बातें किया करते थे, लेकिन अब वह अपनी राजनीति के लिए जाति और धर्म का समर्थन ले रहे हैं। इस बीच, राज्य के मंत्री नितिन राउत ने कहा कि राज ठाकरे इस तरह के बयानों से ‘गिरगिट’ की तरह अपना रंग बदल रहे हैं।
शिवसेना पर पलटवार
मनसे ने बीजेपी की सी पार्टी कहे जाने के बयान पर पलटवार किया है। मनसे ने शिवसेना को एनसीपी की डी टीम बता दिया। अब लाउडस्पीकर का मामले ठाकरे बनाम ठाकेर की लड़ाई भी बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें – AAP नेता सत्येंद्र जैन और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, सील की करोड़ों की संपत्ति