इस हमले में कितने मारे गए: ममता
गौरतलब है कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। हम चाहते हैं कि सरकार इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करे। जहां बम गिराया गया, वहां कितने लोग मारे गए। मैंने फॉरेन मीडिया में पढ़ा है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक मौत हुई है, इसलिए हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार को इस ऑपरेशन के बारे में खुलासा करना चाहिए।
बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले का बदला एयर स्ट्राइक के जरिए लिया। भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालाकोट में आतंकी मसूद अजहर के आतंकी कैंपों पर बम गिराकर ध्वस्त कर दिया। भारतीय वायुसेना का दावा है कि एयर स्ट्राइक में करीब 200 से 250 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं आतंकियों के कई प्रशिक्षण शिविर को नष्ट किया गया है।