scriptएयर स्ट्राइक पर फिर उठे सवाल, दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से मांगे सबूत | Raise question on Air strike in Pok by oppostion leaders digvijay sing | Patrika News
राजनीति

एयर स्ट्राइक पर फिर उठे सवाल, दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से मांगे सबूत

एयर स्ट्राइक पर विपक्ष लामंबद
विपक्षी पार्टियों ने एयर स्ट्राइक के मांगे सबूत
टीएमसी, कांग्रेस ने मांगे सबूत

Mar 02, 2019 / 08:08 pm

Prashant Jha

Digvijay singh

एयर स्ट्राइक पर फिर उठे सवाल, दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से मांगे सबूत

नई दिल्ली: मोदी सरकार के कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई के सबूत मांगे हैं। पहले पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने। दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे हैं। बता दें कि 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे।

 

इस हमले में कितने मारे गए: ममता
गौरतलब है कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। हम चाहते हैं कि सरकार इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करे। जहां बम गिराया गया, वहां कितने लोग मारे गए। मैंने फॉरेन मीडिया में पढ़ा है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक मौत हुई है, इसलिए हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार को इस ऑपरेशन के बारे में खुलासा करना चाहिए।

बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले का बदला एयर स्ट्राइक के जरिए लिया। भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालाकोट में आतंकी मसूद अजहर के आतंकी कैंपों पर बम गिराकर ध्वस्त कर दिया। भारतीय वायुसेना का दावा है कि एयर स्ट्राइक में करीब 200 से 250 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं आतंकियों के कई प्रशिक्षण शिविर को नष्ट किया गया है।

Hindi News / Political / एयर स्ट्राइक पर फिर उठे सवाल, दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से मांगे सबूत

ट्रेंडिंग वीडियो