राजनीति

कर्नाटक कांग्रेस ने नहीं मानी राहुल गांधी की बात, कहा- बाहरी प्रत्‍याशी नहीं चाहिए

राहुल गांधी ने कर्नाटक से राज्यसभा के लिए भेजे दो नाम का सुझाव दिया था, जिसे कर्नाटक राज्य कांग्रेस ने ठुकरा दिया है।

Mar 08, 2018 / 06:41 pm

Mazkoor

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए तब स्थिति बेहद अजीब हो गई, जब कर्नाटक कांग्रेस ने अपने अध्‍यक्ष की ही बात मानने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया। दरअसल मामला यह है कि वह अपने पारिवारिक दोस्त सैम पित्रोदा और आल इंडिया कांग्रेस के पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी को राज्यसभा में लाना चाहते हैं। इसके लिए उन्‍होंने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया से बात की, लेकिन कर्नाटक की राज्य इकाई ने राहुल गांधी के इस प्रस्‍ताव को यह कह कर ठुकरा दिया कि कुछ ही दिन में राज्‍य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्‍य के ही किसी नेता को राज्‍यसभा के लिए भेजना ठीक होगा।

गुजरात से भेजेंगे पित्रोदा को राज्‍यसभा
कर्नाटक कांग्रेस के इनकार के बाद राहुल गांधी ने गुजरात इकाई से सैम पित्रोदा के राज्यसभा भेजने की बात कही है। गुजरात से कांग्रेस 2 लोगों को राज्यसभा भेज सकती है। पित्रोदा के अलावा दूसरे व्‍यक्ति के रूप में गुजरात से राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के भी जाने की संभावना है।

कर्नाटक से भी आसानी से दो लोगों को कांग्रेस भेज सकती है राज्‍यसभा
मालूम हो कि कर्नाटक से इस बार राज्‍यसभा की चार सीट है। यहां से भी कांग्रेस आसानी से 2 लोगों को राज्यसभा भेज सकती है। इसके अलावा एक सीट के लिए उसके और जनता दल (एस) के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। 2016 में कांग्रेस ने कर्नाटक से 3 लोगों को राज्यसभा भेजा था। तब उसे जनता दल (एस) के बागी सदस्यों की मदद मिली थी। इस बार मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक सीट अल्पसंख्यक, एक दलित और एक लिंगायत समुदाय के किसी उम्‍मीदवार को दिया जाए।

बाहरी उम्‍मीदवार से खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक में सिद्धारमैया ने राहुल गांधी को बताया कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी किसी बाहरी व्‍यक्ति को राज्‍य से राज्यसभा भेजना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सभी कन्नड़ संगठनों ने मांग की है कि राज्य से किसी कन्नड़ को ही राज्यसभा में भेजा जाए। ऐसे में, कांग्रेस और भाजपा को बाहरी उम्मीदवार चुनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनआक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News / Political / कर्नाटक कांग्रेस ने नहीं मानी राहुल गांधी की बात, कहा- बाहरी प्रत्‍याशी नहीं चाहिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.