राजनीति

बुजुर्ग महिला से कैफे में मिले राहुल गांधी, कांग्रेस ने बताया बिना स्क्रिप्ट का शुद्ध प्रेम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी तीन दिन के केरल दौरे पर थे। कल उनके दौरे का अंतिम दिन था। इस दौरान कांग्रेस नेता के अन्य कामों के बीच एक वाकया ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Jul 05, 2022 / 10:20 am

धीरज शर्मा

Rahul Gandhi Warmly Met An Elderly Woman In Kerala Restaurant Watch Video

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। लेकिन अपने केरल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ जिससे जाने अनजाने में एक बार फिर कांग्रेस को बीजेपी सरकार की चुटकी लेना का मौका मिल गया। केरल के वायनाड की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को एक बुजुर्ग महिला से गर्मजोशी से गले लगाते देखा गया है। राहुल गांधी एक रेस्त्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेनुगोपाल के साथ बैठे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला से उनकी मुलाकात हुई। खास बात यह है इस अचानक हुई मुलाकात को कांग्रेस ने बिना स्क्रिप्ट का प्यार बताया।
दिल छू लेने वाला पल
रेस्त्रा में जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे थे, उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने उनसे मिलने की इच्छा जताई, बस फिर क्या था तुरंत राहुल गांधी गर्मजोशी के साथ उनसे मुलाकात की। कांग्रेस ने इस पल को दिल छू लेने वाला पल बताया। इस मुलाकात कैमरे में भी कैद हो गई।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया

https://twitter.com/INCIndia/status/1543609256309661705?ref_src=twsrc%5Etfw
वह हमारे साथ क्यों नहीं बैठ सकती?
इससे पहले राहुल गांधी ने बुजुर्ग महिला को लेकर केसी वेणुगोपाल से पूछा, ‘वह हमारे साथ क्यों नहीं बैठ सकती… क्या उसे चाय चाहिए?’

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुजुर्ग महिला को अपनी थाली से खाना दिया। बातचीत का अंत शानदार होता है, महिला प्यार से राहुल गांधी के चेहरे को छूती हैं और राहुल गांधी उन्हें गले लगा लेते है।
कांग्रेस ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा, ‘बिना स्क्रिप्ट के शुद्ध प्रेम और सम्मान – एक सच्चे नेता को यह तब मिलता है जब वह निस्वार्थ भाव से काम करता है और अपने लोगों और अपने देश के लिए लड़ता है।’
बता दें कि इससे पहले अपने केरल दौरे के दौरान राहुल गांधी को एक बुजुर्ग महिला से हाथ मिलाते हुए देखा गया था। महिला ने मुलाकात के दौरान उनके गालों को छुआ और वीडियो में किसी को यह कहते सुना गया कि वह कांग्रेस सांसद को देखने के लिए सुबह से इंतजार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया

Hindi News / Political / बुजुर्ग महिला से कैफे में मिले राहुल गांधी, कांग्रेस ने बताया बिना स्क्रिप्ट का शुद्ध प्रेम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.