scriptसाधुओं को राज्यमंत्री बनाए जाने पर राहुल गांधी का तंज, शिवराज ‘मामा’ पर लिख डाला गाना | Rahul Gandhi tweet on MP govt giving MoS status to babas | Patrika News
राजनीति

साधुओं को राज्यमंत्री बनाए जाने पर राहुल गांधी का तंज, शिवराज ‘मामा’ पर लिख डाला गाना

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक गाने में शब्दों को बदल कर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का मजाक उड़ाया है

Apr 05, 2018 / 02:06 pm

Chandra Prakash

rahul gandhi
नई दिल्ली। बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठे बिठाए नया मुसीबत मोल ले ली है। शंकराचार्य के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ निकालने की तैयारी में जुटे बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद हृदय परिवर्तन होने तंज कसते हुए आज कहा कि मध्य प्रदेश बर्बाद हो रहा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक गाने में शब्दों को बदल कर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का मजाक उड़ाया है

गांधी ने लिखा… बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा
नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा
मगर यह तो, मामा ही जाने
अब इनकी मंजिल है कहाँ!
मध्य प्रदेश, कयामत से कयामत तक

raga
गाने के बहाने शिवराज को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह कटाक्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा पर किया है। उन्होंने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि शिवराज सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कंप्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत ने साफ तौर कह दिया है कि अब‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’नहीं निकाली जाएगी।
शकंराचार्य ने भी दी नसीहत
बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर खुद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी शिवराज को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में मदद करने वालों को सरकार सम्मान के लिए विशेष दर्जा देती है तो कोई एतराज नहीं है लेकिन अगर ये सम्मान अपने स्वार्थ के लिए दिया गया तो गलत है।
बाबाओं पर शिवराज ने की ‘कृपा’
बता दें कि बुधवार को शिवराज सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है कि राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों विशेष रूप से नर्मदा के किनारे पौधरोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए विशेष समिति गठित की है। इस जागरूकता अभियान के लिए बनी समिति में नर्मदानंद, हरिहरानंद, कंप्यूटर बाबा, भैय्यू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत को सदस्य बनाया गय और इन सभी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। बताया जा रहा है राज्य के गठन के बाद से यह पहला मौका है जब संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जा गया है।
शिवराज के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती
शिवराज सरकार के इस फैसले को इंदौर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। राम बहादुर शर्मा नामक एक शख्स ने धार्मिक नेताओं को दिए गए राज्यमंत्री के दर्जे का विरोध किया है और याचिका दायर की है। बता दें राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में अचानक पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देकर शिवराज ने सियासी घमासान शुरु कर दिया है।
सरकार पर आरोप लगाने वालों को बनाया मंत्री
आपको बता दें कि इन पांचों बाबाओं ने मध्य प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाने के दावे को घोटाला करार देकर ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ निकाली थी। लेकिन इस कदम के बाद शिवराज सरकार संतों के जरिए राजनीतिक माहौल बनाने का आरोप लगा है। माना जा रहा है कि संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देकर शिवराज सरकार ने ना सिर्फ घोटाले के आरोपों पर लगाम कसने की कवायद की है, बल्कि इसके सहारे नर्मदा नदी के संरक्षण का प्रचार-प्रसार किया जाने वाला है।

Hindi News / Political / साधुओं को राज्यमंत्री बनाए जाने पर राहुल गांधी का तंज, शिवराज ‘मामा’ पर लिख डाला गाना

ट्रेंडिंग वीडियो