राहुल गांधी ने बताया भारत का अर्थ राहुल गांधी ने कहा कि वे कलम लेकर नक्शा खींचते हैं और कहते हैं कि यह भारत है। इस रेखा के बाहर यह भारत नहीं है और इस रेखा के अंदर यह भारत है। फिर एक सवाल उठता है कि क्या भारत सिर्फ एक नक्शा है। नहीं क्योंकि अगर इस क्षेत्र में लोग नहीं होते तो आप यह नहीं कहते कि यह भारत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे लिए भारत का अर्थ यहां रहने वाले लोगों से है, जहां सभी धर्म हर भाषा को बोलने वाले लोग रहते हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे तकलीफ होती है जब देश के पीएम को इस संबंधों को तोड़ते देखता हूं। अगर कोई भारतीय अमेरिका में जाकर बस जाता है तो क्या वह भारतीय नहीं रहता। भारत एक शब्द या कोई नक्शा नहीं है यह एक विचार है, भारत एक संस्कृति है। राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर को पढ़ने वाले भारत का मतलब क्या समझेंगे।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के पीएम भारत के विचार पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं इस हमले के लिए उनका विरोध करूं, मैं इस सोच का विरोध करता हूं। भारत का मतलब प्यार है, जहां हर धर्म और हर विचार के लोगों को रहने और जीवन जीने की आजादी है, ऐसे भारत में नफरत फैलाने के विचार का मैं विरोध करता हूं।