आपको बता दें कि शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होने वाले हैं, जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने करीब सात क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू किए हैं।
बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, छानबीन में जुटी पुलिस
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद से प्रेरित है।
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन किया। शिवसेना नेता ने शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है।
उन्होंने कहा कि समूचा महाराष्ट्र जानता है कि ईडी ने जिस बैंक में घोटाले से जुड़ी एफआईआर दर्ज की है, उस बैंक में शरद पवार कभी किसी पद पर नहीं रहे।
महाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना सांसद संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत
ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे शरद पवार, हंगामे की आशंका के चलते कई क्षेत्रों में लगा प्रतिबंध
आपको बता दें कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे।
देर रात को लागू किए गए आदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिन क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू है वे हैं, कफ परेड, कोलाबा, मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, डोंगरी, जे.जे. मार्ग और एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन।