यह भी पढ़ें – Agneepath Scheme Protest: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता माफीवीर बनकर वापस लेना होगी योजना
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए लिखा- 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।
ये लगातार दूसरा दिन है जब अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। इससे पहले 17 जून को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- अग्निपथ – नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून – किसानों ने नकारा, नोटबंदी – अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST – व्यापारियों ने नकारा
देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।
यह भी पढ़ें – Agneepath Scheme पर बोले राजनाथ सिंह, जल्द शुरू होगी भर्ती, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया फैसला