scriptराहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- काले कानून की तरह ‘माफीवीर’ बनकर वापस लेना पड़ेगी ‘अग्निपथ’ योजना | Rahul Gandhi Target PM Narendra Modi Over Angneepath Scheme Protest | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- काले कानून की तरह ‘माफीवीर’ बनकर वापस लेना पड़ेगी ‘अग्निपथ’ योजना

केंद्र सरकार की नई सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध चौथे दिन भी जारी है। बिहार समेत देश के कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ छात्रों के साथ राजनीतिक दल भी सड़कों पर हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है।

Jun 18, 2022 / 10:30 am

धीरज शर्मा

Rahul Gandhi Target PM Narendra Modi Over Angneepath Scheme Protest

Rahul Gandhi Target PM Narendra Modi Over Angneepath Scheme Protest

सरकार भले ही जल्द से जल्द अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने में जुटी है, लेकिन इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में बंद के दौरान कई इलाकों में जमकर बवाल मचा हुआ है। उपद्रवियों ने ट्रक और बसों को आग के हवाले कर दिया है। वहीं इस योजना को लेकर सियासी पारा भी हाई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने इस योजना की तुलना किसान विरोधी काले कानून से की है। राहुल गांधी ने कहा कि काले कानून की तरह इस योजना को भी मोदी सरकार को वापस लेना पड़ेगा।
राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं, फिर चाहे वो कोई भी मुद्दा क्यों ना हो कांग्रेस सांसद मोदी सरकार को घेरना नहीं भूलते। इसी कड़ी में अब उनके हाथ सरकार की ओर से शुरू की जा रही नई सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ का मुद्दा लगा है। इसी को लेकर वे लगातार मोदी सरकार पर तीखे प्रहार कर रहे हैं।
शनिवार को जहां एक तरफ इस योजना के विरोध में बिहार बंद है। वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें – Agneepath Scheme Protest: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1538010703218343937?ref_src=twsrc%5Etfw
माफीवीर बनकर वापस लेना होगी योजना
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए लिखा- 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।
मित्रों की आवाज के सिवा पीएम मोदी को कुछ सुनाई नहीं देता- राहुल
ये लगातार दूसरा दिन है जब अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। इससे पहले 17 जून को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- अग्निपथ – नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून – किसानों ने नकारा, नोटबंदी – अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST – व्यापारियों ने नकारा

देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

यह भी पढ़ें – Agneepath Scheme पर बोले राजनाथ सिंह, जल्द शुरू होगी भर्ती, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया फैसला

Hindi News / Political / राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- काले कानून की तरह ‘माफीवीर’ बनकर वापस लेना पड़ेगी ‘अग्निपथ’ योजना

ट्रेंडिंग वीडियो