BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने जे पी नड्डा, संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
शपथ तो लिए…लेकिन जल्दी में दिखे
इसके बाद 2.38 बजे राहुल गांधी ने ट्वीट कर दोपहर में शपथ लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा के सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू होता है। केरल के वायनाड का प्रतिनधित्व करते हुए मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में शपथ लेकर अपनी नई पारी की शुरूआत करूंगा। मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची विश्वास और निष्ठा रखूंगा।’ राहुल के शपथ लेते वक्त सोनिया गांधी भी सदन में मौजूद थीं। शपथ के वक्त राहुल इतनी हड़बड़ी में दिखें कि अपना हस्ताक्षर करना भूल गए। इसके बाद अधिकारी ने उन्हें बुलाकर फाइल पर साइन किया।
Pragya Singh Thakur की शपथ पर लोकसभा के अंदर विपक्ष ने किया हंगामा
अध्यक्ष पद पर रहेंगे या नहीं बना हुआ है सस्पेंस
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं उनके विदेश से लौटने को लेकर भी पिछले कई दिनों से अलग अलग चर्चा चल रही थी। कई नेताओं का कहना था कि वह अपने जन्मदिन 19 जून को ही भारत लौटेंगे और जब सभी सांसदों का शपथ लेने का कार्यक्रम पूरा हो चुका होगा। लेकिन सोमवार को उन्होंने बाकयदा ट्वीट कर अपने शपथ लेने की जानकारी दी। इससे पहले उनके आवास पर बहन प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) उनसे मिलने गई थी। विदेश से राहुल गांधी कब लौटे ? इस सवाल का जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पास भी नहीं था।