बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर कसे तंज के बाद बीजेपी का भी पलटवार सामने आया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मालवीय ने कहा है कि राजीव गांधी तो मॉब लिंचिंग के जनक थे, जिन्होंने सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराया था।
मालवीय ने कहा कि, कांग्रेस के कई नेता सड़कों पर उतरे और खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे, जबकि कुत्तों को नालों में फेंके गए जले हुए शवों पर ले जाया गया।
राहुल गांधी के लिंचिंग वाले ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में सज्जन कुमार, कमलनात और जगदीश टाइटलर जैसे बड़े नेताओं के नाम का भी जिक्र किया। यही नहीं उन्होंने राहुल से पूछा कि क्या कभी राजीव गांधी नाम सुना है।
ये है मामला
दरअसल पंजाब में स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में हुई लिंचिंग ने राज्य के साथ-साथ पूरे देश में हलचल मचा रखी है। रविवार को कपूरथला के निजामपुर गांव के एक गुरुद्वारे में युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया। उसपर सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब के अपमान का आरोप था, बाद में पुलिस ने इसे चोरी का मामला बताया। इस घटनाक्रम में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए थे।
इससे पहले 18 दिसंबर को एक अज्ञात शख्स स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मौजूद ग्रिल्स को फांदकर उस जगह पहुंच गया था जहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब रखा था। शख्स ने वहां रखी तलवार भी उठा ली। तब ही लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई।