लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी की इस तरह की यह पहली बैठक है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय ( Congress Headquarter ) में यह अहम बैठक होगी। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamal Nath ), पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amarinder Singh ), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ( V Narayanaswamy ) शामिल होंगे। इन मुख्यमंत्रियों के अलावा बैठक में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
पढ़ें- कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, राहुल गांधी के आवास पर हुई अहम बैठक हाथ पर मंथन संभव मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार पर भी मंथन हो सकता है। खासकर इस चर्चा में उन राज्यों का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा, जहां पार्टी पिछले साल दिसंबर में चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी। इसके अलावा खबर यह भी है कि इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।
एक मीडिया हाउस के मुताबिक, कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने को लेकर चल रही पार्टी की अंदरूनी चर्चाएं अब अंतिम चरण में है। कहा यहां तक जा रहा है कि राहुल गांधी के उत्तारधिकारी का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है। हालांकि, इसकी घोषणा में थोड़ा समय लग सकता है।
पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद से पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद से तकरीबन 150 नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें कई प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं। इधर, राहुल गांधी को मनाने की कवायद भी जारी है। लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि उनका विकल्प जल्द से जल्द ढूंढा जाए। अब देखना यह है कि आज की बैठक से क्या कुछ निकलता है।