कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करेाना की वजह से भयंकर बोरोजगारी को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा।
PM Modi का 70वां जन्मदिन आज, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता, राष्ट्रपति कोविंद, अमित शाह ने बताया ‘लोकप्रिय नेता’ केरल के वयनार से संसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की इसी सोच की वजह से देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एक सम्मान है। समझ नहीं आता कि केंद्र सरकार कब तक युवाओं को ये सम्मान देने से मुंह मोड़ती रहेगी।
यह ट्विट राहुल गांधी ने एक अखबार की एक खबर का हवाला देते हुए किया। खबर में दावा किया गया है कि देश में नौकरी मांगने वालों की संख्या करोड़ों में है जबकि सिर्फ 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने दावा किया है कि नौकरी मांगने में सबसे ज्यादा बंगाल 23.61 लाख , उत्तर प्रदेश 14.62 लाख , बिहार 12.32 लाख और दिल्ली 90 हजार के लोग हैं।
Rajnath Singh बोले – भारतीय सैनिकों की वीरता पर हमें गर्व होना चाहिए, जानें 10 प्रमुख बातें पीएम मोदी के सख्त फैसले से देश का हुआ भला दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर पीएम मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्विट में कहा कि भारत को उनके नेतृत्व, विश्वास और कठोर फैसले से लाभ मिला है। पीएम मोदी गरीबों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। हम, उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।