राहुल गांधी ने एक बार फिर जनता की तकलीफ के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार नीतियों को उजागर किया है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी के समर्थन में आए खाचरियावास…वीडियो में सुनिए क्या कहा क्या राहत देने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं?
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा- सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। क्या जनता को राहत देने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में FD, PPF और EPF की ब्याज दरों के आगे गिरावट का चिह्न लगाकर बताया कि आम नागरिकों की सेविंग्स में गिरावट आ रही है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति और थोक मुद्रास्फीति बढ़ रही है।
इस वक्त एफडी पर 5.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जबकि PPF पर 7.1 फीसदी EPF में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। जबकि खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत है। वहीं थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत। बता दें कि सोमवार को ही सरकार की तरफ से खुदरा महंगाई और थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें – सोनिया गांधी ने माना कैप्टन को हटाने में देरी की, सिद्धू के सर फूटा हार का ठीकरा
कांग्रेस को भले ही 5 राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा हो और चार राज्यों में बीजेपी को शानदार जीत मिली हो, राहुल गांधी मोदी सरकार पर जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं हैं। राहुल गांधी पहले की तरह मोदी सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।