59 Chinese app Ban किए जाने से बैचेन China, India के साथ Bilateral talks में उठाया मुद्दा
पीएलए के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हो गई थी
भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने यह बयान पेंगांग झील और देपसांग क्षेत्र में एलएसी के पास सेना पीछे हटाने के मुद्दे पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच दूसरे चरण की वार्ता की रपटों के सामने आने के बाद दिया है। सरकार ने गुरुवार को चीन के साथ दूसरे दौर की वार्ता की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि दोनों देशों के बीच टैंकों, आयुधों और अतिरिक्त सेना को अग्रिम स्थलों से पीछे हटाने को लेकर वार्ता होगी। भारत-चीन सीमा मामले को लेकर परामर्श व समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र बनाने के लिए जल्द ही वार्ता होगी।”
भारत के 20 जवान शहीद
आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस बीच विपक्ष ने मोदी सरकार पर देश की जनता से सच छिपाने का आरोप लगाया था। विपक्ष का आरोप था कि चीन कई मील तक भारतीय सीमा में घुस आया है, लेकिन केंद्र सरकार न तो विपक्षी पार्टियों को विश्वास में ले रही है और न ही देश को सच बता रही है।