राजनीति

पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इन क्षेत्रों में दिया A+ ग्रेड

राहुल गांधी ने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।

May 26, 2018 / 03:49 pm

Saif Ur Rehman

पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इन क्षेत्रों में दिया A+ ग्रेड

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी, मंत्रीमंडल में शामिल नेता और कार्यकर्ता अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। भाजपा में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल को विकास का जन आंदोलन बताते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट किए। शनिवार को ही पीएम मोदी कटक में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया । राहुल गांधी के ट्वीट में पीएम मोदी के लिए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड कुछ इस तरह है।
4 साल का रिपोर्ट कार्ड

कृषि: F

विदेश नीति: F

ईंधन की कीमत: F

रोजगार सृजन: F

नारों का निर्माण : A+

आत्म प्रशंसा: A+

योग: B-
टिप्पणियां: शानदार बयानबाज, जटिल मुद्दों के साथ संघर्ष किया;

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1000274212932628480?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस मना रही है विश्वासघात दिवस

जहां भाजपा मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर जश्न मना रही है तो वहीं देश के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर मोदी सरकार के कामकाज को फेल बताया। बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके को कांग्रेस ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मना रही है, जिसके तहत अलग-अलग जगह कांग्रेस बैनर-पोस्टर के साथ सड़क पर उतरे। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनवात हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है इसलिए वह झूठ को जोर से और सार्वजनिक तौर पर बोलने की सियासत कर रहा है जबकि भाजपा और पीएम मोदी का अजेंडा गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने का है। उधर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चार साल में डर का माहौल पैदा हुआ है। पीएम मोदी ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है

Hindi News / Political / पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इन क्षेत्रों में दिया A+ ग्रेड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.