राजनीति

झारखंड के सिमडेगा में राहुल ने फिर किया ‘न्याय’ को याद, ‘पीएम ने केवल 15-20 लोगों ने लिए किया काम ‘

राहुल गांधी ने एक बार फिर पढ़े ‘न्याय’ के कसीदे
GST से पीएम मोदी ने गरीबों के पॉकेट से पैसे निकाले- राहुल

May 02, 2019 / 02:52 pm

Kaushlendra Pathak

झारखंड के सिमडेगा में राहुल ने फिर किया ‘न्याय’ को याद, ‘पीएम ने केवल 15-20 लोगों ने लिए किया काम ‘

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर सियासी पारा हाई है। बचे हुए तीन चरणों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) झारखंड (Jharkhand) पहुंचे। सिमडेगा (Simdega) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने गांधी ने एक बार फिर ‘न्याय’ योजना के कसीदे पढ़े। राहुल गांधी ने कहा कि ‘न्याय’के पैसे तब तक दिए जाएंगे जब तक उस परिवार की आय 12 हजार रुपये प्रति माह न हो जाए।
पढ़ें- मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

राहुल के निशाने पर पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। उस परिवार को यह पैसा तब तक दिया जाएगा, जब तक उस परिवार की आय 12 हजार रुपये प्रति माह न हो जाए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पांच सालों में दो करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए अकाउंट में भेजने का वादा किया था। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने केवल दा 15-20 लोगों के लिए काम किया है। इतना ही नहीं जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स के नाम पर पीएम ने गरीबों के पॉकेट से रुपए तक निकाल लिए। गौरतलब है कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं और दिल्ली की सत्ता के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।
पढ़ें- AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

Hindi News / Political / झारखंड के सिमडेगा में राहुल ने फिर किया ‘न्याय’ को याद, ‘पीएम ने केवल 15-20 लोगों ने लिए किया काम ‘

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.