Jammu-Kashmir: Pakistan की साजिश- भारत में घुसपैठ की फिराक में 250-300 आतंकी
Sharad Pawar की हिदायत- Voters को हल्के में न लें नेता, Indira और Atal जैसे नेता भी हारे चुनाव
राहुल गांधी ने ट्वीट में एक खबर को शेयर किया। जिसमें पब्लिक अकाउंट्स कमिटी में पीएम केअर्स फंड पर चर्चा नहीं होने की बात का जिक्र किया गया है। कांग्रेस ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) की पहली बार बैठक हुई। यह बैठक कोरोना और पीएम केअर्स फंड को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। कांग्रेस का आरोप है कि वास्तव में भाजपा के सांसदों को डर है कि कोरोना पर कोई भी चर्चा कहीं पीएम केअर्स फंड तक न पहुंच जाए।
Delhi Government के सभी Colleges एवं Universities की परीक्षाएं रद्द, CM Kejriwal ने PM को लिखा पत्र
देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद
वहीं, राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग पर हमले को लेकर भी राहुल गांधी ने भाजपा को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पीएम केअर्स फंड में पैसा देने वालों के नाम उजागर करने से क्यों घबराते हैं। इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शनिवार को रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा- ‘असत्याग्रही’। प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “असत्याग्रही।”