राजनीति

रफाल पर राहुल गांधी की PM मोदी को तीसरी बार चुनौती, कहा- मुझसे 20 मिनट कर लो बहस

रफाल मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अबतक तीन बार इस सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी है।

Jan 02, 2019 / 08:01 pm

Chandra Prakash

रफाल पर राहुल गांधी की PM मोदी को तीसरी बार चुनौती, कहा- मुझसे 20 मिनट कर लो बहस

नई दिल्ली। रफाल विमान सौदे में मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी है। लोकसभा की कार्रवाई के बाद बुधवार की शाम को कांग्रेस अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली सदन में झूठ बोल रहे हैं। अपनी बात खत्म करते करते राहुल ने कहा कि मैं पीएम मोदी से बहस करने के लिए तैयार हूं। मैं प्रधानमंत्री के साथ 20 मिनट बहस करना चाहता हूं।

13 अगस्त को कहा- मुझसे दूर भागते हैं प्रधानमंत्री

ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के साथ हुए रफाल लड़ाकू विमान सौदे पर बहस की चुनौती दी है। इससे पहले भी वे दो बार पीएम को बहस के लिए ललकार चुके हैं। पहली बार 13 अगस्त 2018 को राहुल ने पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इस सौदे के पीछे छिपे सत्य को सामने लाने से दूर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप मुझसे दूर क्यों भाग रहे हैं। आप अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए इस सबसे बड़े भ्रष्ट सौदे के अपराध में सहभागी हैं। कम से कम जनता को तो जवाब दीजिए। उन्होंने कहा कि वह रफाल सौदे के संबंध में बहस के लिए पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने को तैयार हैं।

बिहार में अब मुझे डर लगता है, नीतीश चाचा से कहूंगा मेरी सुरक्षा बढ़ा दें: तेजप्रताप यादव

25 अक्टूबर को बोले- मैं पीएम से 3 सवाल पूछंगा

दूसरी बार 25 अक्टूबर, 2018 को कांग्रेस मुख्यालय पर अचानक पार्टी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया। सीबीआई विवाद को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम पर रफाल सौदे को लेकर हमला बोलना शुरु कर दिया। राहुल गांधी कहा कि रफाल को लेकर हर संस्थान मोदी को बचा रहा जबकि देश का हर नागरिक इस मामले में उनसे सवाल पूछना चाहता है और तथ्य सामने लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह खुद पत्रकार के रूप में अगर मोदी सवाल करेंगे तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकारों के सामने आता हूं। उनके हर सवाल का जवाब देता हूं। प्रधानंत्री से सवाल पूछिए तो वह कोई जवाब नहीं देते। देश के प्रधानमंत्री हर सवाल पर चुप्पी साधे रहते हैं।

2 जनवरी,2019 को कहा- पीएम से 20 मिनट बहस करुंगा

वहीं बुधवार को रफाल मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से जारी ऑडियो क्लिप पर सियासी घमासान जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वो पीएम से इस मुद्दे पर 20 मिनट तक बहस करने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आखिरकार इस पर जवाब क्यों नहीं देते हैं। पीएम संसद में इस पर बोलने से क्यों बच रहे हैं। पता नहीं पीएम मोदी किस दुनिया में रहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आखिरकार पीएम बताएं रफाल की कीमत बढ़ाने का फैसला किसका था। HAL की बजाय अनुभवहीन कंपनियों को कंट्रैक्ट क्यों दिया गया। इस सौदे में नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। सब जानते हैं पीएम मोदी चौकीदार चोर है।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Political / रफाल पर राहुल गांधी की PM मोदी को तीसरी बार चुनौती, कहा- मुझसे 20 मिनट कर लो बहस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.