राजनीति

पंजाब के राज्यपाल ने विधायकों की नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण

छह विधायकों को सलाहकार नियुक्त करने का है मामला
राज्यपाल का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) भेजा गया
विधेयक मंजूरी के लिए राज्यपाल (Governor) को भेजा गया था

Dec 26, 2019 / 10:51 am

Navyavesh Navrahi

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्यपाल ने पंजाब राज्य विधानमंडल (अयोग्यता निवारण) संशोधन विधेयक, 2019 (Punjab State Legislature (Prevention of Disqualification) Amendment Bill, 2019) वापस नहीं किया है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार- राज्यपाल ने विधेयक में राज्य से कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे, जिसमें मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में छह विधायकों की नियुक्ति के मामले में हितों के टकराव से संबंधित स्पष्टीकरण भी शामिल है।
ठंड में मफलर के बारे में पूछा तो अरविंद केजरीवाल ने दिया बेबाक जवाब

मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा था विधेयक

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है और जल्द ही जरूरी जवाब सौंप दिया जाएगा। नवंबर में राज्य विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान पारित होने के बाद विधेयक को राज्यपाल के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया था।
राज्यपाल ने मांगा स्पष्टीकरण

प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल वीपीएस बदनौर ने विधेयक और संबंधित मामलों के कुछ प्रावधानों पर स्पष्टीकरण मांगा है। संबंधित मंत्री और अधिकारियों को राज्यपाल की ओर से उठाए गए मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि जल्द से जल्द राज्यपाल को इस बारे में प्रतिक्रिया से अवगत किया जा सके।
एचआरडी मंत्रालय सोशल मीडिया के जरिए सीएए पर चला रहा मुहिम

इन विधायकों की हुई थी नियुक्ति

राज्य सरकार ने सितंबर में चार विधायकों फरीदकोट से कुशलदीप सिंह ढिल्लों, गिद्दड़बाहा से राजा वारिंग, उरमुर से संगत सिंह गिलजियां और अमृतसर (दक्षिण) से इंद्रबीर सिंह बोलारिया को सितंबर में सलाहकार (राजनीतिक) नियुक्त किया था जबकि फतेहगढ़ साहिब के कुलजीत सिंह नागरा को कैबिनेट रैंक और स्टेटस में सलाहकार (योजना) नियुक्त किया गया। अटारी के तरसेम सिंह को राज्य मंत्री के पद के साथ सलाहकार (योजना) नामित किया गया था।

Hindi News / Political / पंजाब के राज्यपाल ने विधायकों की नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.