आम आदमी पार्टी की मोहाली जिलाध्यक्ष प्रभजोत कौर ने जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि “अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और सुखपाल सिंह खैरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाली दस्तावेज शेयर किये थे। इसमें पंजाब सरकार द्वारा अपनी शक्तियों के अनुसार नियुक्त अध्यक्षों के नामों का विवरण था। ये लेटरहेड फर्जी था जिसपर आम आदमी आरती के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के फर्जी हस्ताक्षर थे।’
प्रभजोत कौर ने आगे बताया कि ‘आप का जिला अध्यक्ष होने के नाते, मैंने दिल्ली में पार्टी कार्यालय से इस दस्तावेज की सत्यता की पुष्टि की तो पता चला कि केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के किसी भी अधिकारी द्वारा ऐसी कोई सूची प्रकाशित नहीं की गई है।’
यह भी पढ़ें
जयराम रमेश के DNA वाले बयान पर गुलाम नबी आजाद का जवाब
उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर पार्टी को बदनाम करने और राज्य में अशान्ति फैलाने के इरादे से ये फर्जी लेटरहेड शेयर किया था। ये पंजाब के लोगों को गुमराह करने का घटिया प्रयास था।’
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि कांग्रेस के दोनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 465 (जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का इस्तेमाल करना) और IT अधिनियम की धारा 66-डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, इन आरोपों से दोनों नेताओं ने इनकार किया है और आम आदमी पार्टी के इस कदम को ‘मूर्खता’ करार दिया है।