कांग्रेस की करारी हार पर कलह अब भी जारी है। प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कांग्रेस नेता लगातार उन पर गुस्सा उतार रहे हैं। ताजा हमला पार्टी के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बोला है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को मिसगाइडेड मिसाइल बताया।
यह भी पढ़ें – महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की पड़ोसी देश से की तुलना
सिद्धू ने पार्टी को तबाह कर दिया
बिट्टू यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे सिद्धू का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में कहा कि, सिद्धू ने अपनी जमकर मनमानी की। उन्होंने पार्टी को ही तबाह कर दिया।
अमरिंदर सिंह का किया समर्थन
इस बीच बिट्टू ने एक तरफ तो सिद्धू और चन्नी को आड़े हाथ लिया वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन भी किया। यही नहीं बिट्टू ने कैप्टन पर हमला बोलने वालों पर निशाना साधा।
बिट्टू ने हाईकमान को लेकर कहा कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। कुछ लोग कहते थे कि मुझे ऐसा कर दो तो मैं ऐसे कर दूंगा। जो गब्बर सिंह बने थे, चुनाव में उन सबकी हवा निकल गई।
पार्टी समझ गई, गलत भरोसा किया
पार्टी को भी समझ आ गया कि इन पर गलत भरोसा किया। बिट्टू की यह बात चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू से जोड़कर देखी जा रही है।
बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा, ‘कभी सुना था कि गीदड़ों ने शेर का शिकार कर दिया। यहां तो गधों से शेर मरवा दिए। जिनको हाईकमान ने जिम्मेदारी दी, वह कुछ नहीं कर पाए।’
बिट्टू ने कहा कि हम लोग ही बोलते थे कि इसको हटा दो वर्ना हम अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे। इसको बना दो तो कहेंगे लोगों की लाइनें लग जाएंगी। हमने ही गलती की और हम भोग रहे हैं।
यह भी पढ़ें – AFSA के तहत नागालैंड, असम और मणिपुर के अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला, शाह बोले- पूर्वोत्तर में नए युग की शुरुआत