बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल जानकारी के मुताबिक यह बैठक देर रात तक चली इस बैठक में राहुल गांधी और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा प्रियंका गांधी, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। खबरों की मानें तो करीब 4 घंटे लंबी चर्चा के बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गई है। इस बैठक में मंत्रिमंडल के समीकरण, किसे बाहर किया जाए और किसे शामिल किया जाए समेत हर मसले पर बात हुई।
किसी भी वक्त हो सकती है घोषणा इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंत्रिमंडल की लगभग लिस्ट फाइनल कर ली गई है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी। अब सभी की नजर इसी पर टिकी है कि पार्टी मंत्रिमंडल में किन नामों को शामिल करती है। बता दें कि पंजाब मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में चल रहे तमाम नामों से अलग चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाकर पार्टी ने सभी को चौका दिया था।
चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) को क्या जिम्मेदारी दी जाती है। वहीं क्या उस पद से कैप्टन का पार्टी के प्रति जो गुस्सा है वो शांत होगा। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि मैं पार्टी में अपमानित महसूस कर रहा था। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बता दिया था। अब लोगों की नजरें कैप्टन के अलगे कदम पर टिकी हुई हैं।