53 लाख लोगों के बिजली बिल होंगे माफ आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब सीएम ने ऐलान किया कि 2 किलोवॉट की सामर्थ्यता वाले लोगों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। सीएम ने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को एक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। राज्य के करीब 53 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सरकार इसके लिए करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
सिद्धू के इस्तीफे पर क्या बोले चन्नी इस दौरान पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर भी बात की। उन्होंने बताया कि मैंने इस विषय पर सिद्धू से बात की है और उन्हें आमत्रित किया है। आज या कल मैं उनसे मुलाकात करूंगा। बता दें कि इस्तीफे के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी नारजगी की वजह भी बताई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि नई सरकार में ऐसे लोगों की नियुक्ती की है, जिन्होंने बेदअदबी के लिए दोषी लोगों को सुरक्षा दी और उनके केस लड़े हैं।
यह भी पढ़ें