कैप्टन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि इसके बाद मैंने खुद ही कह दिया कि मैम क्या मैं इस्तीफा दे सकता हूं। इस पर सोनिया गांधी ने अपनी सहमति जता दी। वहीं कैप्टन के मुताबिक सोनिया गांधी ने उनसे माफी भी मांगी और आज शाम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
सोनिया तय करेंगी पंजाब का नया सीएम कैप्टन के इस्तीफे के बाद आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से 2 प्रस्ताव पास हुए। इनमें से पहले प्रस्ताव में पंजाब के कार्यवाहक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के काम की सराहना की गई, वहीं दूसरे प्रस्ताव में राज्य का नया सीएम चुनने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी गई है। अब देशभर की नजरें सोनिया गांधी के फैसले पर हैं कि वे किस नाम पर अपनी मुहर लगाती हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के अगले सीएम के लिए नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) के अलावा नामों प्रताप सिंह बाजवा (pratap singh bajwa), सुनील जाखड़ (suneel jakhad) और अंबिका सोनी (ambika soni) के नाम की चर्चा है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि अगर सिद्दू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल बाजवा संग रिश्ते हैं। उन्हें सीएम बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है।