कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी के भाई प्रहलाद, मां के बारे बयान को बताया अमर्यादित
पाकिस्तान से मिले न्योते पर सुषमा का धन्यवाद, लेकिन समारोह में नहीं होंगी शामिल
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने से असमर्थता जताई है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के न्योते को तो स्वीकार कर लिया है, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है। हालांकि सुषमा ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया कहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में वो तो शामिल नहीं होंगी, लेकिन सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी जरूर शामिल होंगे। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास समारोह को लेकिन मिले निमंत्रण के लिए मैं पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने समारोह में अपनी मौजूदगी से इनकार करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी वहां मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पाक सरकार शीघ्र ही कॉरिडोर का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करेगी, जिससे की भारतीय नागरिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में सकें।
बच्चों के अश्लील वीडियो देखने पर अब 5000 तक का जुर्माना, 7 साल तक की होगी सजा
इससे पहले पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस बार पाकिस्तान न जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे पाक सरकार से समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सरकार का अनुमति लेंगे।