दिल्ली सीएम के चुनावी वादे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे, दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे। इन क्लिनिक्स को पिंड क्लिनिक कहा जाएगा। दिल्ली सीएम ने बताया कि राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनवाएंगे, ताकि इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। इसके साथ ही केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को हेल्थ कार्ड भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
सड़क दुर्घटना में होगा मुफ्त इलाज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेंगे। इकसे साथ ही पंजाब में सभी दवाएं, परीक्षण, ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त होंगे। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब में 16 हजार पिंड क्लीनिक खोले जाएंगे। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों का नवीनीकरण होगा। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का किसानों को बड़ा तोहफा गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी पार्टियां मतदाताओं को साधने में जुटी हुई हैं। बीते दिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने 2 किलोवॉट की सामर्थ्यता वाले बिजली के बिल को माफ करने का ऐलान किया है। वहीं बिल जमा न करने पर काटे गए कनेक्शनों को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है।